लखीमपुरखीरी, फरवरी 18 -- लखीमपुर। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पुनरीक्षित आय व्यय 2024-25 और 2025-26 के मूल आय व्यय को चर्चा के बाद स्वीकृत किया गया। इसके अलावा जिला पंचायत के निर्माण कार्य समिति में नियोजन एवं विकास समिति की बैठक के अनुमोदन की खानापूर्ति की गई। सदस्यों ने जिला पंचायत की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए कहा कि उनके प्रस्तावों पर काम नहीं कराया जाता है। वहीं जलजीवन मिशन के कामकाज पर नाराजगी जताई। सीडीओ अभिषेक कुमार ने ऐसे गांवों की सूची मांगी है जहां पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढे नहीं पाटे गए। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत की जमीनों पर किया गया अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस पर तय किया गया कि जिला पंचायत की सभी जमीनों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। वही जि...