बलिया, मार्च 9 -- बलिया, संवाददाता। नगरपालिका बलिया के अध्यक्ष की ओर से डीएम को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि पूर्व निर्धारित नपा बोर्ड की बैठक की पहले से सूचना दिए जाने के बाद भी ईओ प्रतिभाग नहीं किए। लिहाजा सभासदों ने हंगामा किया तथा नपा अध्यक्ष को अपमानित किया गया। इस प्रकरण में नपा अध्यक्ष ने डीएम से कार्रवाई की अपील किया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर सीआरओ व प्रभारी नगर निकाय त्रिभुवन ने अधिशासी अधिकारी से दो दिनों में अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश देने के साथ ही यह प्रकरण अत्यन्त गंभीर है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया है। बता दें कि पत्र में नपा चेयरमैन ने बताया है कि नगर की जनसमस्याओं पर चर्चा के दृष्टिगत बोर्ड की बैठक कराने के लिए बीते 10 फरवरी क...