लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 8 -- पलियाकलां, संवाददाता । नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक अधिशासी अधिकारी व पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर के विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होने के बाद उन पर सहमति बनी। चेयरमैन लक्ष्मी देवी गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित बोर्ड बैठक में पालिका का सीमान्तर्गत कराए जाने व विकास कार्यों के साथ साथ सभासदों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार विमर्श करके उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई। बोर्ड बैठक में गन्ना सोसाइटी के बाहर पार्क का निर्माण, सभी वार्ड में डिजाइनर लाइट का अधिष्ठापन, पुराने बस स्टैंड पर क्लॉक टॉवर का निर्माण, सभी वार्ड में वार्ड संकेतक बोर्ड लगवाये जाने, लिपिक विजेंद्र कुमार की नियुक्ति सबंधी स्टे पर कार्रवाई किए जाने आदि प्रस्ताव प...