हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- लालगंज, संवाद सूत्र। गुरुवार को लालगंज नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई जिसमें कई प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किए गए। बोर्ड की बैठक में लालगंज नगर परिषद क्षेत्र में 1960 के दशक में हुए रिविजनल सर्वे को मान्य करने का प्रस्ताव सरकार को भेजने की मांग उप सभापति संतोष कुमार ने उठाई। उन्होंने कहा कि उस समय लालगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ रिविजनल सर्वे मान्य हो गया। उसी समय लालगंज नगरपालिका क्षेत्र का भी सर्वे हुआ,उसका खेसरा, नक्शा बना। जिसका प्रकाशन भी हुआ था। नगर परिषद के सभापति कंचन कुमार साह की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की बैठक में अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के दौरान हटाए गए फल, सब्जी और फुटपाथी दुकानदारों को चिन्हित कर उनके लिए उचित स्थान पर वेंडर जोन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही बाजार में लगने व...