लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- सहकारी गन्ना विकास समिति पलिया में बोर्ड बैठक में किसानों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। गन्ना भुगतान को लेकर चीनी मिल से आए हुए अधिकारियों को भी किसानों ने घेरा और भुगतान नहीं तो गन्ना नहीं की बात कही। गन्ना विकास समिति परिसर में चेयरमैन अभिषेक अवस्थी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डेलीगेट व किसानों को भी संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया। जिन्होंने चीनी मिल के अधिकारियों पर भड़ास निकालते हुए बकाया गन्ना भुगतान को लेकर मिल को घेरा। बैठक में तय हुआ कि पलिया चीनी मिल का बहिष्कार कर भुगतान नहीं तो गन्ना नहीं की बात की जाएगी। गुलरिया चीनी मिल को गांव के किसान लिखित पत्र देकर गन्ना गुलरिया चीनी मिल को देने की बात करेंगे। इसके अलावा इब्राहिमपुर द्वितीय सेंटर को लगाने का प...