मोतिहारी, जुलाई 20 -- मोतिहारी, निप्र। नगर निगम क्षेत्र के नये 18 वार्डों के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद अब उनके यहां एलईडी लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए शनिवार को नगर निगम बोर्ड की विशेष बैठक बुलायी गयी थी। अध्यक्षता महापौर प्रीति कुमारी ने की। नये वार्डों में एलईडी लाइट लगाने की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी। मौके पर डिप्टी मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद व नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव मौजूद थे। इसके तहत प्रत्येक वार्ड में 200-200 एलईडी लाइट लगाया जाएगा। इसके लिए सूची पहले ही वार्ड पार्षदों के माध्यम से नगर निगम को प्राप्त हो चुकी है। इसके लिए दो स्किम लिया गया है। पहले में 11 वार्डों में 1 करोड़ 59 लाख से लाइट लगाने की योजना है। इनमें वार्ड 2,8, 27,30,31, 32, 42, 43, 44 व 45 है। जबकि शेष 7 वार्डो...