रामपुर, मई 7 -- मसवासी। एक राष्ट्र-एक चुनाव के मुद्दे पर बुलाई गई नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में चेयरमैन समर्थक सभासदों ने समर्थन किया, वहीं कुछ सभासदों ने विरोध जताते हुए बोर्ड की बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने इसकी शिकायत भी जिलाधिकारी से की है। मंगलवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाई गई। जिसमें अनिल कुमार द्वारा एजेंडे के बिंदू-1 के अनुसार लोकसभा में पेश किए गए बिल एक राष्ट्र-एक चुनाव के लिए सहमति जताने का प्रस्ताव रखा, जिस पर वार्ड-1 के सभासद बृजनंदन द्वारा समर्थन किया गया। सदन में मौजूद अन्य सभासदों ने भी इसका समर्थन किया और सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया। चेयरमैन दिनेश गोयल के अनुसार बोर्ड की बैठक में सभासद अनिल सागर, ब्रजनंदन, राजकुमारी सागर, विमला देवी, कुसुम देवी, आरती कश्यप और कुलदीप मौर्य मौजूद रहे। वहीं, नौ सभासदों ने बो...