गाजीपुर, फरवरी 18 -- जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत जंगीपुर बोर्ड की बैठक सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना परवीन की अध्यक्षता में और 11 सभासदों की मौजूदगी में हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा कि गई जिसपर सभासदों ने स्वीकृति प्रदान की। चेयरमैन रुखसाना परवीन और अधिशासी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता को सभासदों ने प्रस्ताव दिया कि नगर के प्रत्येक वार्ड में सफाई और प्रकाश व्यवस्था सहित 15 वें वित्त के कार्य को प्राथमिकता के तौर पर कराया जाए। बैठक में पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर योजना के तहत धनराशि प्राप्त करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने पर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में सभासदों ने चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी से मनमाने ढंग से कार्य कर रहे कर्मचारियों पर ध्यान आकर्षित कराया। चेयरमैन ने सभासदों की समस्या को गम्भी...