मऊ, जुलाई 18 -- मऊ। नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक को लेकर गुरुवार को लगभग दो दर्जन सभासद पालिका पहुंचे, लेकिन इस दौरान मीटिंग हाल में ताला बंद होने के कारण सभासदों ने जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। सभासदों ने नपा कार्यालय के मुख्य गेट के पास जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सभासदों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर बोर्ड की बैठक नहीं की जा रही है। बताते चलें कि नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक 15 जुलाई को पालिका सभागार में बुलाया गया था। लेकिन कोरम पूरा नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान सभासदों ने 15 जुलाई को भी भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हंगामा और नारेबाजी किया था। आक्रोशित सभासदों ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल द्वारा बोर्ड बैठक के लिए 17 जुलाई की तिथि नियत किया गया था। लेकि...