बदायूं, मई 12 -- आम आदमी पार्टी के नेता आदित्य गुप्ता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उझानी नगरपालिका ने नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए बोर्ड की मीटिंग की। जबकि 10 मार्च से लोकसभा का सत्र चल रहा था। शासनादेश के मुताबिक इस दौरान नगरपालिका की बोर्ड की मीटिंग नहीं की जा सकती। इससे जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन हुआ है। उन्होंने बोर्ड मीटिंग की कार्यवाही निरस्त कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...