लातेहार, मार्च 12 -- बारियातू,प्रतिनिधि। जैक द्वारा आयोजित नौवीं बोर्ड की दो परीक्षा केंद्र में परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई। नौवीं बोर्ड के लिये बनाये गए परीक्षा केंद्र परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में पीएमश्री उत्क्रमित विद्यालय गोनिया,झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय बारियातू, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय फुलसू,टोंटी,फुलबसिया, बेसरा के प्रथम पाली में 738 में 729 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि नौ अनुपस्थित रहे। वहीं रामवी बारियातू में परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय में 465 में 460 शामिल हुए जबकि पांच अनुपस्थित रहे। परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के सफल संचालन के लिये दोनों परिक्षाकेन्द्र में केंद्राधीक्षक व वीक्षक प्रतिनयुक्त किये गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...