भागलपुर, अक्टूबर 14 -- अकबरनगर नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव संख्या छह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। 19 सितंबर को हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि नगर पंचायत के सफाई निरीक्षक का प्रतिनिधि नियुक्त किया जाए। इसी क्रम में गुलशन कुमार को सफाई निरीक्षक का पद दिए जाने की बात सामने आई। हालांकि, वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया है कि बैठक की कार्यवाही (बोर्ड प्रोसिडिंग) में छेड़छाड़ की गई है, क्योंकि प्रस्ताव संख्या छह में कहीं भी गुलशन कुमार का नाम दर्ज नहीं है। इसको लेकर वार्ड संख्या 1, 2, 4, 5, 6 और 11 के पार्षदों ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है। पार्षदों ने मांग की है कि बोर्ड का मूल निर्णय यथावत रखा जाए और किसी भी प्रकार का बदलाव मान्य न किया जाए। इस संबंध में कार्यपालक पदा...