समस्तीपुर, नवम्बर 5 -- समस्तीपुर। अगले साल बिहार बोर्ड से संचालित होने वाले इंटरमीडिएट की वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के लिए सेंटअप परीक्षा 2025 की तैयारी जिले में शुरू हो गई है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जिले से नियमित और स्वतंत्र छात्र छात्राओं ने फार्म भरा था। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्श फेकल्टी के विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। इस परीक्षा से पहले सेंटअप परीक्षा / जांच परीक्षा इस महीने में ली जानी है। परीक्षा बिहार बोर्ड से भेजे गए प्रश्न पत्रों पर ली जाएगी। सेंटअप परीक्षा में शामिल होने व उतीर्ण होने दोनों को बिहार बोर्ड ने अनिवार्य कर दिया है। साथ ही, इन विद्यार्थियों की उनके स्कूल में 75 फ़ीसदी उपस्थिति भी अनिवार्य किया है। इन दोनों शर्तों को पूरा नहीं करने वाले विद्यार्थी अगले साल की वार्ष...