एटा, सितम्बर 11 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक बेवसाइट जैसी फर्जी बेवसाइट चल रही है, जिससे जनता में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। बोर्ड के निर्देश पर डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने प्रधानाध्यापकों को इस बारे में प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यायल मेरठ से निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड की अधिकारिक बेवसाइट जैसी फर्जी बेवसाइट चल रही हैं। इससे आमजन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। सभी विद्यार्थी, अभिभावक, विद्यालय प्रधानाचार्य इस संबंध में जानकारी दी जाए। इससे वह फर्जी बेवसाइट का उपयोग करने से बच सके। बोर्ड संबंधी किसी भी प्रकार जानकारी प्राप्त करने, परिषद संबंधी कार्यों के लिए केवल परिषद की आधिकारिक बेवसाइट पर ही जाए। डीआईओएस ने लोगों से कहा कि वह फर्जी बेवसाइट पर उप...