कुशीनगर, मार्च 19 -- हाटा। गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन कार्य में नियुक्त परीक्षकों का प्रशिक्षण हुआ। इसमें केंद्र पर मूल्यांकन के लिए नियुक्त सभी उप प्रधान परीक्षक व परीक्षकों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य नागेश्वर पति त्रिपाठी ने परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य की बारीकियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मूल्यांकन से बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है। शिक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि सही मूल्यांकन के साथ ही ओएमआर शीट भरते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी, ताकि किसी परीक्षार्थी का नुकसान न हो। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार दुबे, दयाशंकर मिश्र, धर्मेंद्र त्रिपाठी, विवेक मिश्र, गजेंद्र सिंह, अमित पांडेय, अवनीश कुशवाहा, पवन गुप्ता आदि परीक्षक उपस्थित रह...