हरदोई, मई 3 -- हरदोई, संवाददाता। दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाकर कोटे से बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले दो शिक्षकों की नौकरी दांव पर है। फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी पाने की शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिव्यांगता की जांच को बोर्ड गठित कर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी की उपस्थिति में दिव्यांगता की जांच करवाने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शाहपुर नाऊ में तैनात शिक्षक देवेंद्र कुमार पांडे 22 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिव्यांगता की जांच के लिए गठित बोर्ड के सामने उपस्थित नहीं हुए। जारी पत्र में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्राथमिक विद्यालय शाहपुर नाऊ में तैनात शिक्षक देवेंद्र पांडे जांच को अनंतकाल तक लंबित रखने के प्रयास में हैं। बीएसए ने श...