जमशेदपुर, जुलाई 7 -- आसेका झारखण्ड द्वारा संचालित 'बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन' का ग्रीष्मकालीन सत्र की परीक्षा 7, 8 तथा 9 जून को आयोजित की गई थी। जिसमें झारखण्ड के विभिन्न जिलो के 15 केन्द्रों से 500 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अब इसका परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें शत् प्रतिशत परीक्षार्थियों उत्तीर्ण हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 97% तथा द्वितीय श्रेणी में 3% परीक्षार्थियों उर्तीण हुए। इस परीक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है ।मालूम हो कि एनआईओएस(नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूल ) की तर्ज पर आसेका के 'बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन भी साल में दो बार परीक्षा लेती है, जून और दिसम्बर माह में। जिसमें चार संकाय लोअर (5वीं कक्षा के समकक्ष), हायर (वीं कक्षा के समकक्ष), मैट्रिक तथा 10 2 शामिल है। प्राप्तांक के आधार पर चारों संकायों का क्रमशः प्रथम,...