प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। बोर्ड ऑफ रेवेन्यू बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव में विभिन्न पदों पर कुल 51 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी विवेक सिंह व चुनाव अधिकारी यादवेंद्र पांडेय के अनुसार अध्यक्ष पद पर चार, महासचिव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तीन-तीन, उपाध्यक्ष के लिए सात, संयुक्त प्रशासन व सचिव संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पर दो-दो, संयुक्त सचिव प्रेस पर तीन, संयुक्त सचिव महिला के लिए एक, कोषाध्यक्ष पद पर तीन और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 23 अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किए हैं। यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि अध्यक्ष के लिए सुनीता शर्मा, बालकृष्ण पांडेय, मोहन धारिया व हरिश्चंद्र सिंह ने दावेदारी पेश की है। महासचिव के लिए पंकज श्रीवास्तव, अनिरुद्ध शर्मा उर्फ बलदाऊ जी व मनीष पांडेय ने पर्चा भरा है और वरिष्ठ...