नई दिल्ली। पीटीआई, फरवरी 22 -- दिल्ली के करावल नगर इलाके में गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास कुछ अज्ञात लोगों ने छात्रों के एक समूह पर हमला कर दिया। ये सभी छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद स्कूल से घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे करावल नगर पुलिस स्टेशन में छात्रों के बीच झगड़े को लेकर एक पीसीआर कॉल मिली थी। अधिकारी ने बताया कि 17 साल के एक लड़के ने पुलिस को बताया कि तुकमीरपुर में गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के उसके और उसके दो क्लासमेट पर परीक्षा केंद्र के पीछे कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। सभी घायल छात्रों को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मेडिकल हेल्प दी गई और बाद में छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। वहीं दूसरे मामले में उत्तर-प...