नई दिल्ली, फरवरी 14 -- बोर्ड एक्जाम शुरू होने वाले हैं। बच्चे जमकर पढ़ाई करने में लगे होंगे। लेकिन पढ़ाई के साथ ही एक्जाम हॉल में जाने से पहले कुछ और बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। जो ना केवल आपके 5-10 नंबरों को बचा सकता है। बल्कि किसी भी तरह की परेशानी से रोक सकता है। दरअसल, बच्चे ढेर सारी पढ़ाई तो कर लेते हैं लेकिन एक्जाम हॉल में पेन से लेकर कॉपी से जुड़ी ये पांच गलती कर बैठते हैं। जिसकी वजह से ही उनके नंबर कम हो जाते हैं और मात्र एक नंबर भी आपकी पोजीशन को बिगाड़ सकता है। इसलिए बोर्ड एक्जाम की प्रिपरेशन में इन 5 बातों का भी ख्याल जरूर कर लें।सही पेन का चुनाव है जरूरी एक्जाम की कॉपी में अच्छी हैंडराइटिंग की भी इंपॉर्टेंस होती है। अच्छी हैंडराइटिंग के लिए अच्छी पेन होना जरूरी है। एक्जाम के दस दिन पहले ही तीन से चार पेन से लिखकर प्रैक्टि...