नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बोर्ड एक्जाम नजदीक है। स्कूल के साथ ट्यूशन में भी तेजी से चैप्टर्स पढाए जा रहे हैं और सारे सेलेबस को कंप्लीट किया जा रहा। लेकिन आपका बच्चा केवल क्लासेज अटेंड कर रहा और सेल्फ स्टडीज के नाम पर उसे टाइम ही नहीं मिल रहा। ऐसे में बोर्ड एक्जाम की प्रिपरेशन ना के बराबर हो पाएंगी और नतीजा स्कूल और एक्स्ट्रा क्लासेज के बाद भी नंबर बहुत कम आएंगे। ऐसे में बच्चे को ये खास टिप्स जरूर दें दे। जिसे इंस्टाग्राम पर सोशली शुभम नाम के पेज पर शेयर की है। जिसकी मदद से बच्चे को पढ़ाए हुए सारे सिलेबस की तैयारी का पूरा मौका मिलेगा और नंबर भी पूरे मिलेंगे।बच्चे को बोलें क्लास में बैठने की जगह चेंज करे बच्चे का बोर्ड एक्जाम है और बच्चे को पढ़ाई की टेंशन हो रही तो सबसे पहले उसे सलाह दें कि वो अपने क्लासरूम में बैठने की जगह चेंज कर लें। उसे फ...