गाज़ियाबाद, मई 2 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में गेट लगाकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामवला सामने आया है। आरोपी ने जमीन से सरकारी भूमि की सूचना का बोर्ड भी उखाड़ फेंका। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डूंडाहेड़ा क्षेत्र के लेखपाल निशांत त्यागी का कहना है कि अकबरपुर बहरामपुर में खसरा संख्या-68 में 0.3540 हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार की घोषित है। इस जमीन पर अवैध कब्जे पर बेदखली हेतु कार्रवाई न्यायालय तहसीलदार के समक्ष विचाराधीन है। लेखपाल के मुताबिक इस सरकारी जमीन पर जगमाल चौधरी द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था, जिसे राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर रूकवा दिया था। इसके अलावा निगरानी के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में 14 फरवरी 2025 को प्रार्थना-पत्र भी दिया था। लेखपाल का कहना है कि ए...