हापुड़, अप्रैल 5 -- साधन सहकारी समिति में की गई चैकिंग के दौरान बोरों में निर्धारित मात्रा से कम खाद निकलने पर भडक़े भाकियू कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई के साथ ही संबंधित किसानों को पैसा न लौटाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर की साधन सहकारी समिति में शुक्रवार को भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं की टीम पहुंची। जिसने किसानों को दिए जा रहे बोरों के वजन की तौल कराई तो बोरों में दो से लेकर तीन किलो तक कम खाद होने पर कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया। जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने सात बोरों का वजन चैक करने के दौरान सभी बोरों में दो से लेकर तीन किलो खाद कम होने की बात कहते हुए हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सीजन के दौरान संबंधित समिति में खाद के करीब 5650 बोरे आए हैं। भाकियू जिलाध्यक्ष ने जनपद के सहकारिता अधिकारी से वार...