मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- जमालपुर। क्षेत्र के जमालपुर गांव के पूर्वी सीवान में सोमवार को सड़क के किनारे खेत में मवेशी का शव भर कर फेंका गया बोरा देख गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर गांव के बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गांव के लोग बंद बोरे में किसी व्यक्ति के शव होने की आशंका जता रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बंद बोरे को खोलवाकर देखा तो उसके अंदर भैंस के बच्चे का शव बरामद हुआ। बोरे में भैस के बच्चे का शव मिलने पर पुलिस और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि किसी ने मृत भैंस के बच्चे के शव को बोरे में बंद कर खेत में फेंक दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...