पीलीभीत, नवम्बर 10 -- बरखेड़ा। देवहा नदी पुल के पास रविवार देर शाम कुछ लोगों ने पशुओं के अवशेष बोरों में पड़े होने की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गोवंशीय अवशेष की पुष्टि के लिए पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया है। हालांकि गोवंशीय पशुओं के अवशेष होने की लोगों में चर्चा है। नवाबगंज रोड पर गांव गाजीपुर कुंडा से आगे देवहा नदी के पुल के पास कुछ लोगों ने पशुओं के अवशेष बोरों में बंद पड़े होने की पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना है कि कई दिनों से गोवंशीय पशुओं के अवशेष नदी के पास बोरों में भरकर फेंके जा रहे है। मगर ग्रामीणों ने ध्यान नहीं दिया। रविवार को फिर कुछ लोगों ने यहीं घटनाक्रम दोहराया, तो लोगों ने पास में जाकर देखा। बोरों में गोवंशीय पशुओं के अवशेष होने की चर्चा शुरू हो गई। सूचना के आधार पर पुलिस मौके ...