मऊ, अप्रैल 18 -- मधुबन (मऊ)। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुराडार मनियार के सिवान में गुरुवार की सुबह एक बोरे में किसी मवेशी के मांस का टुकड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस बोरे में मांस के टुकड़े को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मुराडार मनियार ग्राम पंचायत के सिवान की तरफ से गुरुवार की सुबह लगभग दस बजे काफी तेज दुर्गंध आ रही थी। ग्रामीणों ने किसी मवेशी के मरे होने की आशंका जताते हुए मौके पर जाकर देखा। ग्रामीणों ने मौके पर देखा कि एक बोरो में मांस का टुकड़ा बांधकर फेंका हुआ। जिसकी दुर्गंध काफी तेजी के साथ फैल रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मधुबन थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मधुबन संजय त्रिपाठी काफी संख्य...