अमरोहा, मार्च 8 -- गजरौला। बोरे में बच्चे का शव मिलने की सूचना पर पुलिस दौड़ती नजर आई। हालांकि जांच में बोरे के भीतर शव कुत्ते का शव निकला। इसके बाद कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। शनिवार शाम पुलिस को मोहल्ला आजाद नगर के पास गन्ने के खेत में बोरे में बच्चे का शव बंद मिलने की सूचना मिली। इसके बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा कि बदबू आने पर लोगों ने बोरे को देखा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरा खोलकर देखा तो उसके अंदर मरा हुआ कुत्ता निकला। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों को भी बोरे में बंद कुत्ते के शव को दिखाया, तब कहीं जाकर लोग वहां से वापस लौटे। कस्बा चौकी इंचार्ज अतरवीर सिंह ने बोरे में कुत्ते का शव मिलने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...