सिद्धार्थ, मई 4 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के चौरा बनगवा नहर फाटक पर रविवार को सुबह लोगों को संदिग्ध अवस्था में एक बोरा दिखाई दिया, जिसमें किसी पशु के अवशेष होने की आशंका हुई।जिसकी जानकारी किसी के द्वारा डायल 112 को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 पीआरवी ने थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए, और बोरे को बाहर निकलवाया, वहीं प्रकरण की जानकारी होते ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की जानकारी होते एएसपी सिद्धार्थ और सीओ डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। मामले में पुलिस द्वारा जांच के लिये पशु विभाग के डाक्टर को भी बुलाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के विरुद्...