बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती, निज संवाददता। बोरे के वजन नहीं देने के मामले में एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक की ओर से जारी नोटिस के मामले में ठेकेदारों ने जवाब नहीं दिया। नोटिस के बाद तय समय से अधिक बीत जाने के बाद संबंधित ठेकेदारों की ओर से स्पष्टीकरण नहीं देने पर विभाग में चर्चा विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि तहसीलस्तरीय सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कोटेदारों को बोरे के वजन बराबर अनाज नहीं देने के मामले में दो ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया है। सिंगल स्टेज स्टेज परिवहन व्यवस्था की बैठक में एक दर्जन से अधिक कोटेदारों ने बोरे के बराबर वजन का अनाज नहीं देने का मुद्दा उठाया। सदर ब्लॉक कोटेदार बंसत चौधरी और बहादुरपुर ब्लाक के कोटेदार प्रतिनिधि संजय सिंह ने बताया 20 से 30 प्रतिशत कोटेदारों को बोरे का वजन दिया जाता है, शेष को ठेकेदा...