अररिया, जनवरी 1 -- पलासी (ए.सं)। पलासी पुलिस ने सुबह को गश्ती व छापेमारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कलियागंज- दीपनगर वाले मार्ग स्थित रेलवे पुल के समीप फेंके हुए एक बोरा से तीस बोतल नेपाली रेशम लीची शराब बरामद किया गया। जबकि इस दौरान कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इस बाबत पुअनि अमर नाथ राय के लिखित ब्यान पर पलासी थाना में एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं। इसमें गोविंद बेलदार गांव धपडी वार्ड नंबर 01 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पुअनि श्री राय ने कहा है कि मंगलवार की अहले सुबह गश्ती के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गोबिंद बेलदार गांव धपडी वार्ड नंबर 01 शराब का कारोबार करता है। आज सुबह नेपाल से नेपाली शराब लेकर अपना घर धपडी आ रहा है। सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल के...