सिद्धार्थ, सितम्बर 20 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बे के बैदौला स्थित एक शैक्षणिक संस्थान के आगे रास्ते के बगल बोरी में मिले गोवंशीय पशु के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों को हल्लौर नहर से गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि 12 सितंबर की सुबह करीब सात बजे बैदौला चौराहे के एक शैक्षणिक संस्थान के आगे सड़क किनारे एक बोरे में गोवंशीय मांस सहित तराजू, किलोवाट आदि मिलने की सूचना मिली थी। प्रकरण में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान घटना में संलिप्तता के आधार पर डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जबजौवा निवासी हैदर अली पुत्र अतीउल्लाह व बसडिलिया निवासी जीशान पुत्र भुट्टू उर्फ नियाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से एक बाइक, दो बोगदा, दो चाकू, चार पगहा भी बरामद हुआ। ...