बांका, अक्टूबर 9 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज थाना क्षेत्र के खजुरी पहाड़ समीप तेलगामा में बुधवार की सुबह एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। शंभूगंज - खजुरी पथ पर सुबह-सुबह उक्त जगह नहर केनाल में बोरी में बंद तैरता हुआ शव देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। पहाड़ी खजुरी, गुलनी कुशहा, चौतरा, नरसंडी सहित अन्य गांवों के लोगों की भीड़ देखने को उमड़ पड़ी। घटनास्थल समीप आ रही बदबू से मौजूद लोग मिनट भर में घटनास्थल से दूर भागने लगे। घंटों भर चर्चा का विषय बना रहा कि आखिर रातोंरात यह खेल संभव नहीं है। चर्चा रहा कि आखिर तीन चार दिन पुरानी लाश को बदमाशों ने ठिकाने बदलने के लिए उक्त जगह सड़क किनारे पानी में में फेंक दिया। आखिर किसने यह कुकृत्य कर घटना को अंजाम दिया। करीब चार फीट लंबी बोरी में मजबूत रस्सी से सिंटा हुआ बंद शव किसका हो सकता ह...