नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- IPO News: साल 2020 से 2025 के बीच कई कंपनियों के आईपीओ आए। प्राइमरी मार्केट से इन कंपनियों ने 5390 अरब रुपये जुटाए हैं। 2026 से इस दशका का दूसरा हिस्सा शुरू हो जाएगा। इस दौरान भी कई कंपनियों के आईपीओ दस्तक देने को तैयार है। 2026 में ही जियो, ओयो, फोन-पे जैसी दिग्गज कंपनियों का आईपीओ आ रहा है। ऐसे में जो निवेशक इन धाकड़ कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे हैं वो सभी पैसा लेकर तैयार रहें।1. रिलायंय जियो (Reliance Jio IPO) जियो के आने के बाद से भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्रीज का चेहरा ही बदल गया है। जियो डिजीटल इंडिया की अगुआ रही है। 'जियो क्रांति' की वजह से यूपीआई से लेकर ओटीटी तक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रिलायंस ग्रुप की यह धाकड़ कंपनी लिस्टिंग के लिए तैयार है। जियो ने आईपीओ को लेकर इंवेस्टमेंट बैंक के साथ बात...