हरदोई, जून 18 -- हरदोई। बोरी पर अंकित मूल्य पर ही किसानों को खाद मिलेगी। ओवररेटिंग करने वालों पर कार्रवाई होगी। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाठक ने बताया कि 17 जून 2025 को जनपद में सहकारिता क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर यूरिया 3271 मीट्रिक टन, डीएपी 1045 मीट्रिक टन, एनपीके 227 मीट्रिक टन पहुंच गई है। इसी तरह निजी क्षेत्र के अन्तर्गत खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 34147 मी. टन, डीएपी 4187 मी. टन, एमओपी (पोटास) 465 मी. टन, एनपीके 2288 मी. टन एवं एसएसपी उर्वरक 1028 मी.टन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि शासन ने कृषकों को उर्वरक हेतु निर्धारित दर यूरिया 266.50 रुपये, डीएपी 1350 रुपये, चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स लि. की एनपीके (12:32:16) 1700 रुपये, पारादीप फास्फेट लि. कम्पनी की एन0पी0के0 (20:20:13) 1350 रुपये, आरसीएफ कम्पनी की ए...