नैनीताल, मई 17 -- गरमपानी। ग्राम पंचायत हाल्सो में आयोजित बोरीसर में ग्रामीणों की निजी भूमि पर अवैध खनन करने से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफिया बिना अनुमति के उनकी भूमि पर जबरन खनन कर रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और उनकी आजीविका भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि विरोध करने पर उन्हें डराया-धमकाया गया, जिससे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द जांच कर अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई न हुई तो वे धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर गिरधर सिंह, दलीप सिंह, लक्ष्मण सिंह, आनंद सिंह, भूपेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह आदि रहे।

हिंद...