साहिबगंज, फरवरी 16 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो सीएचसी में शनिवार को प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में सीएस डॉ. परवीण कुमार संथालिया ने शनिवार देर शाम सीएचसी पहुंच कर जांच की। सीएस ने प्रभारी डॉ. सलखु चंद्र हांसदा से वस्तु स्थिति की जानकारी ली। मालूम हो कि शनिवार को बेल टोला की एक र्माहला संजिदा खातुन की मौत प्रसव के बाद हो गयी थी। प्रसुता की मौत पर स्वजनों ने एएनएम सलिता कुमारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने एएनएम पर कारवाई की मांग की है। इसके पूर्व भी एएनएम पर प्रसुता की मौत पर लापरवाही का आरोप लग चुका है। मालूम हो कि विगत पांच सितम्बर 2024 को बोरियो बाजार निवासी नाहिदा खातुन की मृत्यु रक्तश्राव के कारण उक्त एएनएम के ड्यूटी आवर में हुई थी। वहीं 25 सितम्बर को रामपुर के होपनमय मुर्मू की 19 वर्षीय पत्नी मैनी किस्कू की भी मौत...