साहिबगंज, जुलाई 17 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो सीएचसी आयुष चिकित्सक के भरोसे संचालित हो रहा है। सभी एमबीबीएस चिकित्सक नदारद हैं। ग्रामीणों के मुताबिक चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टॉफ का ड्यूटी रोस्टर टंगा नहीं है। सीएचसी में पदस्थापित एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. कुलदीप कुमार गुप्ता, डॉ. चंदन कुमार, डॉ. मुकेश कुमार (डीएमएफटी फंड द्वारा (नियुक्त) को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। इससे क्षेत्र के मरीजों को इन एमबीबीएस चिकित्सकों का लाभ नहीं मिल रहा है। सीएचसी प्रभारी का स्थायी पदस्थापना नहीं है। इससे सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है। सीएचसी में कुछ आवश्यक दवाओं की कमी भी है। चिकित्सकों का रात्रि ड्यूटी का अभाव है। प्रसव के लिए अनुभवी एएनएम, जीएनएम का अभाव है। प्रसव केन्द्र से अधिकांश मरीज रेफर कर दिए जाते हैं। इसबीच सीएस डॉ. राम...