साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- मंडरो। झामुमो विधायक धनंजय सोरेन ने बुधवार को सदन में बोरियो विधानसभा क्षेत्र के सड़क के मुद्दे को गंभीरता से विधानसभा में उठाया । उन्होंने कहा कि दुर्गा टोला विश्राम गृह एसएच 18 से मझौना वाया तेतरिया पहाड़ काशी गुनिया, फुसरा पहाड़ वास्को पथ का निर्माण अति आवश्यक है । इस सड़क का निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के 25 से 30 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिला के बोरियो विधानसभा क्षेत्र जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है । उक्त पथ का निर्माण हो जाने से यहां की जनता का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क हो जाएगा। इस पर विभागीय मंत्री ने जबाब देते हुए कहा कि उक्त पथ ग्रामीण कार्य विभाग के स्वामित्व अधीनस्थ है इस पथ का डीपीआर तैयार करने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है । भविष्य में पथ निर्माण विभाग को उक्त सड़क ...