साहिबगंज, अक्टूबर 5 -- तालझारी। भतभंगा संथाली पंचायत के बड़तल्ला फुटबॉल मैदान में न्यू लाहांती सर्पोटिंग क्लब बड़तल्ला की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बोरियो विधायक धनंजय सोरेन ने फुटबॉल को किक मार पर व फीता काटकर किया। विधायक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। विधायक ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेले और सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करें। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सिदो कान्हू क्लब तीनपहाड बनाम एफसी उलबगान के बीच खेल खेला गया। दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। सिदो कान्हू क्लब तीनपहाड की टीम ने एक गोल से उदघाटन मैच जीत लिया। क्लब के अध्यक्ष राजू टुडु ने बताया की बड़तल्ला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लि...