साहिबगंज, मार्च 10 -- साहिबगंज। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 16 से 19 मार्च को बोरियो स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ में 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ आयोजित होने जा रहा है. महायज्ञ की सफलता को लेकर रविवार को प्रज्ञापीठ में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। मुख्य यजमान के रूप में दंपति मनोज गुप्ता रेनू देवी शामिल थी। पुरोहित शिवाजी महाराज ने भूमि पूजन कर्मकांड संपन्न कराया। मौके पर सुबह देवी, मीना देवी, चंपा देवी, पिंकी, सुलेखा, सविता, महादेव ठाकुर, मायलाल साह ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया। गायत्री प्रज्ञा पीठ बोरियो में आयोजित 24 कुड़िया गायत्री महायज्ञ के सफल संचालन के लिए रविवार को एक बैठक आहूत की गई. सर्वसम्मति से संतोष भगत को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया तथा राजू शाह को सह प्रभारी बनाया गया। साथ ही 16 मार्च को होने वाले कलश ...