साहिबगंज, जुलाई 5 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो नमस्ते रोड स्थित नव वृंदावन भवन से शुक्रवार को रथ यात्रा कमेटी एवं इॅस्कान ट्राइबल केयर के तत्वावधान में भगवान जगन्नाथ की उल्टा रथ यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। भगवान जगन्नाथ राधिका संग रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर से वापस अपना घर लौट आए। उल्टा रथ बोरियो नमस्ते रोड से निकल कर दुर्गा मंदिर होकर मेन रोड से ग्वाला मोड़, ब्लॉक, थाना मोड़ होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया। रथ के साथ महिलाएं, पुरुष, बच्चे शामिल होकर रथ खींच रहे थे। सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। मौके पर रथ कमेटी के अध्यक्ष चंदन प्रभु, मनोज साह, अनिल साह, पिंटू भगत, मंजू देवी, सुप्रिया कुमारी, स्नेहा कुमारी, पूनम देवी, धन श्याम सिंह आदि शामिल थे। रथ के साथ बोरियो थाना प्रभारी पंकज बर्मा, पुअनि राम धनी उरांव, एएस...