साहिबगंज, सितम्बर 10 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो बाजार में जर्जर विद्युत तार एवं पोल को बदलने को लेकर ग्रामीणों ने उर्जा सचिव को पत्र लिखा है। ग्रामीणों की मांग है कि बोरियो बाजार के नमस्ते रोड, महावीर टोला, शिवालय टोला सहित कई मुहल्लों में बिजली के तार बदलने का कार्य ठप है। कई महल्ले में तार एवं पोल बदला भी गया है। लेकिन बोरियो नमस्ते रोड, दुर्गा मंदिर रोड, महावीर टोला में कहीं-कहीं संवेदक द्वारा तार एवं पोल लगाया गया, लेकिन विद्युत आपूर्ति चालू नहीं किया गया। महावीर टोला चैती दुर्गा मंदिर से नमस्ते रोड मोड़ तक पुराना पोल के बगल में नया पोल गाड़ा गया, लेकिन तार का कनेक्शन नहीं जोड़ा गया। ग्रामीणों ने उर्जा सचिव को पत्र लिख कर जांच की मांग की हैI

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...