साहिबगंज, जुलाई 20 -- बोरियो/बरहेट, प्रतिनिधि। जिले के बोरियो व बरहेट थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम को हुए दो सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक बोरियो-बोआरीजोर मुख्य पथ के बालीडीह पेट्रोल पंप के पास ऑटो और बाइक की टक्कर में घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गयी । एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। सवारी लेकर ऑटो बोआरीजोर की ओर से आ रहा था। इसी दौरान बालीडीह पेट्रोल पम्प के पास अचानक बोरियो की ओर से आ रहे बाइक के साथ ऑटो की टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज वर्मा घटनास्थल पहुंच इलाज के लि दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को डॉ. विवेक भारती ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। समाचार भेजे जा...