साहिबगंज, सितम्बर 7 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो धोबी टोला में बिजली ट्रांसफार्मर शनिवार की रात जल गया। ट्रांसफार्मर जल जाने से पुरा धोबी टोला अंधकार मय हो गया। उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। धोबी टोला निवासी रंजन साह, मंटू साह, राजेन्द्र प्रसाद, मोती रजक, बीरबल पंड़ित आदि ग्रामीणों ने बताया कि मुहल्ले में करीब 100 विद्युत उपभोक्ता हैं। 63 केएबी का ट्रांसफर्मर लगा थाI ट्रांसफर्मर जल जाने से पुरा मुहल्ला अंधकारमय हो गया है। ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड से अविलंब ट्रांसफर्मर बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...