साहिबगंज, अगस्त 7 -- बोरियो, प्रतिनिधि शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नजरूल इस्लाम के नेतृत्व में गुरूवार को दिशोम गुरु वीर शिबू सोरेन के निधन पर कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं विद्यार्थियों ने शोक सभा कर श्रद्घांजलि सभा कर उन्हें अश्रुपूरित नमन करते हुए दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मौके पर प्राचार्य प्रो. नजरूल ने कहा कि गुरुजी केवल एक राजनेता नहीं थे-वे झारखंड की आत्मा, उसकी चेतना और संघर्षशील जन भावनाओं के प्रतीक थे। झारखंड ने केवल एक नेता नहीं, अपना पथ प्रदर्शक, जननायक और अभिभावक खो दिया है। मौके पर प्रो. नागराज राय, प्रो. बिमोला, रवि साह, दिवाकर साह, नीतू सिंह आदि मौजूद थे। वहीं शिबू सोरेन इंटर कॉलेज में भी प...