अररिया, नवम्बर 10 -- कार की ठोकर से बाइक सवार मां बेटे की गयी थी जान जोकीहाट, (ए सं) अररिया-बहादुरगंज एनएच 327 ई पर काकन टॉल टेक्स के पास शनिवार की देर रात हुए सड़क हादसे में मारे गए मां कुरेशा व बेटा एहसान की मौत के बाद जहां घर में कोहराम मचा है वहीं गांव में सन्नाटा पसरा है। रविवार को जैसे ही एक साथ मां-बेटे का जनाजा उठा सिसकियां तेज हो गयी। इस दौरान सबकी आंखें नम थी। पूरा गांव रोया। भारी सिसकियों के बीच मां-बेटे के शवों को सुपूर्द ए खाक कर दिया गया। इस घटना के बाद दूसरे दिन रविवार को भी परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ था। इस घटना के बाद से मृत एहसान की पत्नी की रोते रोते बुरा हाल झा। पीड़ित परिजनों की ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग अपनी बीमार बेटी से भेंटकर बोरिया गांव से अपना घर भंगिया लौट रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। ...