भभुआ, मार्च 1 -- टंकी व स्टैंड पोस्ट नहीं रहने से हो रहा है ऐसा, पूरी नहीं हो पातीं जरूरतें मोटर बंद होने के बाद नहीं मिल पाता है पानी, स्टोर करने को बड़ा बर्तन नहीं (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 14 व 15 में लगभग दलित व महादलित समाज के 200 से अधिक घर है। इन घरों में नियमित पर जल आपूर्ति के लिए नगर परिषद द्वारा बोरिंग कराकर मोटर लगाया गया है। इससे लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। दलित-महादलित समाज के लोगों का कहना था कि नगर परिषद द्वारा नल-जल योजना के तहत जो बोरिंग कराई गई है, उससे सभी घरों को पानी मिलता है। लेकिन, सबसे बड़ी दिक्कत है कि जब मोटर चालू रहता है, तब ही उनके घरों में पानी आता है। इसलिए उन्हें बर्तन में पानी स्टोर करके रखना पड़ता है। मोटर जैसे ही बंद होता है, पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। मोहल्ले के लोगों क...