भभुआ, जून 15 -- पेज चार की खबर बोरिंग व कुआं तक विद्युत पोल तार नहीं जाने से किसानों को परेशानी किसान बांस के सहारे तार खींचकर अपने बोरिंग के पास ले जाया गया विघुत वोर्ड के अफसरो से शिकायत करने के बाद भी नही मिल रही सुविधा रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कई गांव के बधार में किसानों ने अपने फसलों की सिंचाई करने के लिए कहीं कुआं तो कहीं समरसेबुल व मोटर चलाने के लिए बोरिंग कराया है। इस स्थलों पर उक्त कृषि यंत्र चलाने के लिए किसानों ने बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन लिया गया है। इसके बाद भी इन स्थलों तक बिजली विभाग द्वारा विद्युत तार व पोल नहीं ले जाया गया है। इस स्थिति में किसानों को उक्त यंत्र चलाने के लिए काफी परेशानी होती है। जबकि सम्बंधित किसान विभागीय पदाधिकारी से बार बार मिल कर सम्बंधित जगह तक विद्युत तार व पोल लगाने के लिए गुहार ल...