सीतामढ़ी, जुलाई 2 -- सुरसंड। थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में सोमवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक शंभु राय (50 वर्ष) थाना क्षेत्र के करड़वाना पंचायत के सुंदरपुर वार्ड संख्या-01 निवासी पूर्व सरपंच स्व. रामचेला राय के पुत्र था। स्थानीय लोगों के अनुसार शंभु राय सोमवार की रात गांव में आयोजित एक बरसी भोज में शामिल होने के बाद अपने खेत की तैयारी के लिए बोरिंग चालू करने मठ के पास पहुंचे थे। बताया जाता है कि बोरिंग स्टार्ट करते समय अचानक बिजली का बोर्ड उखड़कर उनके सीने पर गिर पड़ा। हादसे में उनका सीना बुरी तरह झुलस गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। कुछ देर बाद खेत में काम करने वाला एक मजदूर वहां पहुंचा और शंभु राय को अचेत अवस्था में देख शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ...