पटना, सितम्बर 26 -- बोरिंग रोड की 30 सड़कें डेढ़ साल में बनकर तैयार हो जाएंगी। सड़क बनने से पहले नाला निर्माण का काम शुरू हो गया है। सड़कें 22.36 करोड़ की लागत से बनेंगी। इससे इलाके में आवागमन सुगम होगा। जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी। अंडर ग्राउंड केबलिंग और स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी। दिवाली से पहले चार किमी सड़क बन जाएगी : बोरिंग रोड से पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड तक विवेकानंद मार्ग तक नौ किलोमीटर सड़क बनेगी। इसमें दिवाली से पहले चार किलोमीटर की सड़क बन जाएगी। बांकी पांच किमी की सड़कें अगले छह महीने तक बनेगी। यह सड़क (डॉ.) इन्द्रा सिन्हा पथ, राजेंद्र पथ, वीर शिवाजी पथ, तिलक मार्ग, वीर कुंवर सिंह पथ, रामकृष्ण पथ, लालबहादुर शास्त्री मार्ग, मदर टेरेसा मार्ग, जगदंबा पथ, कृष्णा अपार्टमेंट पूर्वी लेन, गांधी नगर कस्त...